
Youth arrived at the court premises to give interviews
बैतूल। जिला सत्र न्यायालय में रविवार को भृत्य के सात पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के करीब दो हजार से अधिक बेरोजगार युवा शामिल हुए। दो हजार युवाओं को देखते हुए जिला कोर्ट परिसर में साक्षात्कार के लिए छह स्क्रीनिंग साक्षात्कार बोर्ड बनाए गए थे। प्रत्येक साक्षात्कार बोर्ड द्वारा करीब पांच-पांच सौ युवाओं के साक्षात्कार आयोजित किए गए। साक्षात्कार देने पहुंचे कई युवा पीजी की डिग्री होने के बाद भी भृत्य के पद के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे। साक्षात्कार देने पहुंचे धीरज साहू और शैलेश बिहारिया ने बताया कि आईटीआई के साथ ही उन्होंने सीपीसीटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। साथ ही पीडीडीसीए भी किया है, लेकिन बेरोजागर होने के कारण चतुर्थ श्रेणी के पद के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित साक्षात्कार में सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के युवा शामिल हुए।
आधार कार्ड में उलझे युवा
साक्षात्कार में शामिल होने वाले छात्रों को आधार अनिवार्य किया गया था। आधार कार्ड नहीं लाने वाले छात्र कोर्ट परिसर में आधार के लिए परेशान होते रहे। रविवार का दिन होने के कारण कोर्ट परिसर के आसपास की दुकाने बंद होने के कारण ऑनलाइन आधार कार्ड नहीं निकाल सके। कोर्ट परिसर में साक्षात्कार के लिए सुबह से ही बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ रही। युवाओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया।
साक्षात्कार देने आए युवक की मोटरसाइकिल चोरी
कोर्ट परिसर में रविवार को भृत्य के पद के लिए साक्षात्कार देने आए एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। बैतूल पटेल वार्ड निवासी देवेन्द्र यादव भृत्य के पद के लिए साक्षात्कार देने के लिए मोटरसाइकिल से आया था। साक्षात्कार देने के लिए कोर्ट परिसर में गया था, उस दौरान ही उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। युवक ने चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई है।
Published on:
28 Jan 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
