13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में कैंसर पीड़ितों के लिए अनूठा दान, क्यों करने पड़े बाल दान

बैतूल जिले में कैंसर पीडि़तोंं के लिए 111 लोगों ने दान किए बाल, हर उम्र की महिलाओं ने बाल दान किए।

2 min read
Google source verification
cancer_donation.jpg

बैतूल. महिलाओं को अपने बाल सबसे प्यारे होते हैं,लेकिन इसके बाद भी कैंसर पीडि़तों लिए दान करने के लिए महिलाएं और बालिकाएं सामने आई। कैंसर दिवस पर हुए हेयर डोनेशन के अनूठे कार्यक्रम में 111 महिलाओं ने अपने बाल दान किए। 60 ब्यूटीशियन ने बालिकाओं और महिलाओं के बाल काटे। आयोजन श्री अग्रसेन महाराज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बैतूल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक अनिल राठौर ने बताया कि हेयर डोनेशन का कार्यक्रम दो घंटे चला। इसे फेसबुक पर भी लाइव दिखाया गया। डॉ सुषमा सोनी ने 24 इंच बाल दान किए। कार्यक्रम संयोजक गौरी बालापुरे पदम ने बताया कि डोनेशन के बाद इन बालों को पेकिंग कर हेयर फॉर होप इंडिया को भेजे जाएंगे। हेयर फार होप इंडिया संस्था कैंसर पीडि़त महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य लम्बे समय से कर रही है।

IMAGE CREDIT: patrika

एक ही परिवार से चार लोगों ने दान किए बाल
कपूर कॉलोनी निवासी अगीचा परिवार से तान्या अगीचा, खुशी, अगीचा, प्रीति विनोद अगीचा और हर्षिता अगीचा ने बाल दान किए। विनोद अगीचा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति और बेटी हर्षिता,खुशी ने बाल दान किए हैं। भाई की बेटी तान्या ने बाल दान किए। बहू दिव्या द्वारा भी बाल दान करने का प्रयास किया,लेकिन लंबाई छोटी होने से नहीं कर पाई। कैंसर पीडि़तों के लिए बाल दान करना अच्छा काम था। इसलिए पूरे परिवार ने इच्छा जाहिर की थी।

IMAGE CREDIT: patrika

पिता की याद में दान किए बाल
अक्षरा लोखंडे (13) निवासी टिकारी ने अपने पिता मनीष लोखंडे की याद में बाल दान किए। अक्षरा ने बताया कि उसके पिता अधिवक्ता थे। दो वर्ष पहले ही उनकी मौत कैंसर से सात फरवरी को हुई थी। पिता को श्रद्धांजलि देते हुए बाल दान किए हैं।