
Video viral of politician beaten: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यहां भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर के लिए शनिवार की शाम भारी पड़ गई, जब एक महिला ने सरेआम उनकी चप्पलों से खातिरदारी कर दी। सड़क किनारे फोन पर बात कर रहे अतुलकर को महिला ने न सिर्फ जमकर पीटा, बल्कि कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिस तक पैदल घसीटकर ले गई। यह पूरा मामला जमीन विवाद और सोशल मीडिया पर बदनामी के आरोपों से जुड़ा है।
बताया जा रहा है कि, कॉलेज चौक पर पंकज अतुलकर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी श्रद्धा राठौर नाम की महिला अपने पति और बेटे के साथ वहां पहुंची। दोनों पक्षों के बीच जमीन के रास्ते और फेसबुक पोस्ट को लेकर बहस छिड़ गई। मामला गर्माते ही महिला ने गुस्से में चप्पल निकाली और पंकज को पीटना शुरू कर दिया। महिला चिल्लाते हुए कह रही थी, "तूने हमें बदनाम करने की हिम्मत कैसे की?" पंकज बस सफाई देते रहे कि 'मैं भाग नहीं रहा, चल रहा हूं साथ में!' लेकिन महिला उन्हें कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिस तक पैदल घसीटते हुए ले गई।
दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रही श्रद्धा राठौर ने आमला तहसील में दो एकड़ जमीन खरीदी है, जिसमें रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि पंकज अतुलकर ने मामले के निपटारे के बदले पांच लाख रुपए मांगे और पैसे नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर श्रद्धा के परिवार के खिलाफ पोस्ट डाल दी। वहीं, अतुलकर का दावा है कि श्रद्धा और उनका परिवार जमीन हड़पने का काम करता है और उन्होंने विरोध करने पर साजिशन मारपीट का ड्रामा किया। यह पहली बार नहीं जब पंकज अतुलकर चर्चा में आए हैं। 2024 में उन्होंने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को धमकी भरा पोस्ट किया था, जिससे वे जेल भी गए थे। अब फिर वह एक नए बवाल में फंस गए हैं।
Updated on:
16 Feb 2025 03:52 pm
Published on:
16 Feb 2025 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
