3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप मालिक ने कहा ‘नो स्मोकिंग’, युवकों ने चाकुओं से कर दिया हमला, वीडियो वायरल

Video Viral: पेट्रोल पंप पर चाचा-भतीजे को सिगरेट पीने से मना करना महंगा पड़ गया। युवकों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Akash Dewani

Apr 12, 2025

Video Viral of Youths stabbed uncle and nephew when they stopped them from smoking at petrol pump in betul

Video Viral: मध्य प्रदेश के बैतूल के कालापाठा स्थित तिवारी पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी। पंप मालिक निशांत तिवारी ने कुछ युवकों को सिगरेट पीने से मना किया, तो उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने पंप मालिक और उनके भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल चाचा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि भतीजे को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है।

युवकों ने की पंप मालिक पर हमला

घटना की जानकारी के अनुसार, तीन युवक मोटरसाइकिल से पेट्रोल भरवाने के लिए तिवारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। पेट्रोल भरवाते समय युवकों ने सिगरेट पीना शुरू कर दिया। जब पंप मालिक निशांत तिवारी ने उन्हें सिगरेट पीने से मना किया तो युवकों ने आपत्ति जताते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते एक युवक ने तिवारी के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। इस बीच, तिवारी का भतीजा, पूर्वांश उर्फ हनी, उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन हमलावरों ने भतीजे के हाथ में भी चाकू से वार कर दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

चाकूबाजी की घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उनके बारे में जानकारी जुटाकर उनकी पहचान कर ली है। दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गंज थाना में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- जिसकी दुआ से महाराष्ट्र में खुशियों से जी रहा बेटा, एमपी की सड़कों पर भीख मांग रही उसकी मां

घायलों का इलाज जारी

घटना के बाद घायल पंप मालिक निशांत तिवारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि उनके भतीजे हनी को गंभीर स्थिति में नागपुर रेफर किया गया। पुलिस ने तिवारी के बयान दर्ज किए हैं और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। गंज थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

नाबालिग आरोपियों की पहचान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में शामिल दो युवक नाबालिग हैं, और उनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं। यह मामला न केवल कानून की अवहेलना का है, बल्कि यह समाज में बढ़ती हिंसा और नाबालिगों के अपराधों का भी चिंताजनक संकेत है।