22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धीमी गति से क्यों हो रहा है काम

जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षणबैठक में विकास कार्य पर किया मंथन

2 min read
Google source verification

image

Prakash Sahu

Jul 29, 2017

Zip CEO inspects

Zip CEO inspects

आमला.
जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा ने कहा कि गांव में विकास के कार्यों को गति दी जाए। अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत सक्रियता से काम करें। खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवास समय सीमा में बने। इसकी मानीटरिंग का जिला पंचायत को सीधे रिपोर्ट दी जाए। पौधों की सुरक्षा को लेकर भी सीईओ ने ग्राम पंचायत और पौध रक्षकों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास और शौचालयों का निर्माण वर्तमान में बेहद धीमी गति से चल रहा है। दरअसल शनिवार को जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार आमला जनपद के दौरे पर पहुंची थी। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम के सड़कों का निरीक्षण किया और ग्राम की महिलाओं से सीधा संवाद कर समस्याएं पूछी। सीईओ ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाए। इस बात का ध्यान रखे कि अपात्रों को योजनाओं से न जोड़े। गरीबी रेखा सूची से अपात्रों के नाम काटकर पात्रों के नाम जोडऩे को ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिकता दी जाए। सभी शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्यन को लेकर एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वच्छता को लेकर काम हो। इसके लिए ग्राम पंचायत ग्रामीणों को जागरूक करें। खासकर पौधों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए जहां पर ट्रीगार्ड नहीं लगे वहां पर लगाए जाए। एक भी पौधा नष्ट न हो। पौधरक्षक इसका ध्यान रखे। ग्राम स्तर पर होने वाली बैठकों में ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण से लेकर स्वच्छता का संदेश दिया जाए। इस मौके पर उनके साथ जनपद पंचायत आमला के अधिकारी और कर्मचारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

शत प्रतिशत काम पर मिलेगा पुरस्कार

जनपद पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा, सीएम आवास की डाक्टर नीता पाल की उपस्थिति में समीक्षा बैठक रखी गई। इसमें सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित जनपर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। जिला स्तर पर 31 अक्टूबर 2017 तक शत प्रतिशत काम होने पर प्रथम पुरस्कार दो लाख, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख और तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा 31 दिसंबर 2017 तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले जिले को पांच लाख की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम स्तर पर 500 आवास पूर्ण करने वाले दस जनपद को एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 500 आवास पूर्ण करने वाले अगले दस जनपद को 75 हजार और तृतीय पुरस्कार 50 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। सीईओ ने कहा कि अच्छा काम करने पर शासन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।