जनपद पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा, सीएम आवास की डाक्टर नीता पाल की उपस्थिति में समीक्षा बैठक रखी गई। इसमें सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित जनपर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। जिला स्तर पर 31 अक्टूबर 2017 तक शत प्रतिशत काम होने पर प्रथम पुरस्कार दो लाख, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख और तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा 31 दिसंबर 2017 तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले जिले को पांच लाख की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम स्तर पर 500 आवास पूर्ण करने वाले दस जनपद को एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 500 आवास पूर्ण करने वाले अगले दस जनपद को 75 हजार और तृतीय पुरस्कार 50 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। सीईओ ने कहा कि अच्छा काम करने पर शासन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।