थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों देशी एवं अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री जोरों पर की जा रही है। शराब ठेकेदार द्वारा ब्लाक के हर छोटे-बड़े ग्रामों में शराब की तस्करी कर शराब की बिक्री कराई जा रही है। शराब तस्करी का आलम यह है कि प्रतिदिन ब्लाक के ग्रामों में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा शराब बेखौफ होकर पहुंचाई जाती है, लेकिन शराब तस्करी पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने से शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। शराब ठेकेदार द्वारा ग्रामीण अंचलों में बिकवाई जा रही शराब बिक्री का खामयाजा ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामों में शराब ठेकेदार द्वारा शराब की तस्करी कर किराना दुकानों एवं घरों में रखकर शराब बिक्री कराई जाती है। प्रति बाटल 5 से 10 रुपए के कमिशन का लालच देकर शराब ठेकेदार द्वारा बिक्री कराई जाती है। ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब बिक्री की हकीकत पिछले दिनों आबकारी विभाग की कार्रवाई में देखने में आई थी। आबकारी विभाग के 5 ग्रामों में मारे छापे में घरों एवं किराना दुकानों से देशी एवं अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। इसके बाद भी अवैध शराब बिक्री का गोरखधंधा ब्लाक में चल रहा है। प्रतिदिन शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा दुकानों एवं घरों में शराब की बाटल पहुंचाई जाती है। सजप के संयोजक राजेंद्र गड़वाल का कहना है कि शाहपुर के ग्रामों में बिक रही अवैध शराब से युवाओं में शराब की लत बढ़ रही है। गांव में किराना दुकानों और पानठेलों में शराब बेचे जाने का कारोबार किया जा रहा है। बैतूल आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडे का कहना है कि आबकारी विभाग द्वारा शिकायत मिलने पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन ग्रामीण अंचलों में पुन: शराब की बिक्री की जा रही है, तो विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।