13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा और महाराष्ट्र के पहलवानों ने दिखाएं दांव पेच

कुश्ती स्पर्धा में महिला पहलवान भी हुई शामिल, दो सैकड़ा पहलवान स्पर्धा में हुए शामिल, राहुल और गौतम की कुश्ती नहीं हो सकी

2 min read
Google source verification
Wrestling Competition in betul mp

Wrestling Competition in betul mp

बैतूल। जय हनुमान व्यायाम शाला गंज बैतूल द्वारा रविवार को राज्य स्तरीय इनामी भव्य दंगल का आयोजन पुराने रोजगार कार्यालय के पास किया गया। दोपहर में दो बजे के लगभग दंगल शुरू हुआ। व्यायाम शाला के कोच विनोद बुंदेेले ने बताया कि स्पर्धा मेंं हरियाणा सिरसा के भारत केसरी सोनूवीर और गौतम शामिल हुए। सुपर हेवी के फाइनल में सोनूवीर ने जगह बना ली थी। अभिनेता सलमान के साथ फिल्म सुल्तान में कुश्ती में लडऩे वाले राहुल पटेल भी स्पर्धा में शामिल हुए। राहुल और गौतम की कुश्ती नहीं हो सकी थी। समाचार जाने लिखे जाने तक कुश्ती स्पर्धा जारी रही। कुश्ती का फाइनल नहीं हो सका था। इस बार स्पर्धा में पहली बार वेट से और लॉट डालकर स्पर्धा हुई। स्पर्धा में जलगांव, अमरावती, अचलपुर, अंजनगांव, हरदा,खंडवा, बैतूल के लगभग दो सैकड़ा पहलवान शामिल हुए। गंज अखाड़े के पहलवानों ने व्यवस्था बनाकर रखी। सभी पहलवानों को नगद इनाम वितरित किए गए। स्पर्धा के दौरान समिति के नवनीत श्रीवास, विवेक मालवीय, बंटी राठौर, राजकुमार राठौर, मनमोहन बुंदेले आदि उपस्थित रहे।

महिला पहलवानों ने मारी बाजी
स्पर्धा में महिला पहलवान भी शामिल हुई। लक्ष्मी मर्सकोले बोंदरी ने ६५ किग्रा में आठनेर की उमा इवने को शिकस्त दी। ५५ किलोग्राम में ललिता इवने बैतूल ने लक्ष्मी इवने आठनेर को हराया। चिखलार की कल्पना उइके ने ७० किग्रा में बैतूल की प्रियंका चोपड़ा को शिकस्त दी।

पहलवानों ने दिखाएं दांव पेच
स्पर्धा में बाहर से आए पहलवानों ने एक से बढक़र एक कला का प्रदर्शन किया। बाजे की थाप पर पहलवानों का उत्साह देखते बन रहा था। सैकड़ों की तादाद मेंं उपस्थित दर्शकों ने भी पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।

विधायक कप स्पर्धा आज से
हरदा ञ्च पत्रिका. जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप स्पर्धा होगी। विधानसभा क्षेत्र हरदा में लोकप्रिय खेल कबड्डी स्पर्धा होगी। बालक वर्ग का आयोजन 29 एवं 30 जनवरी को उत्कृष्ट तथा 31 को नेहरू स्टेडियम हरदा में 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को होगा। फाइनल मैच 3 फरवरी को नेहरू स्टेडियम पर आयोजित होगा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की स्पर्धा का कार्यक्रम अलग से जारी होगा।