6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आओ जलाएं – एक दिया पुलिस के नाम थीम पर रोशन हुआ ज्ञान सरोवर

पुलिस अधीक्षक के पहल पर हुआ भव्य दीपोत्सव

2 min read
Google source verification
Bhadohi Up Police Program

भदोही पुलिस कार्यक्रम

भदोही. भदोही में दीपावली की शाम पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से एक अद्भुत कार्यक्रम आयोजित हुआ जो पुलिस पब्लिक संबंधों और कम्युनिटी पोलिसिंग की दिशा में मील का पत्थर साबित करने में सहयोग करेगा। जनपद वासियों ने कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए काफी मेहनत किया। भदोही के पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में थाना ज्ञानपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर के समीप ज्ञान सरोवर तालाब पर दीपावली की शाम एक दीप प्रज्ववलन कार्यक्रम " आओ जलाएं - एक दिया पुलिस के नाम " आयोजित किया गया ।

इस पूरे कार्यक्रम को स्थानीय लोगों का विशेष सह्ययोग मिला और समस्त नागरिकों ने अपने जिलाधिकारी श्री विशाख जी और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र पटेल के नेतृत्व में दीपावली के दिन हज़ारों की संख्या में दिए और मोमबत्ती जलाकर भदोही को रोशन कर दिया।

इस दीप प्रज्ववलन कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि इस कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय लोगों और आम नागरिकों ने ली और इसको सफल बनाने में खूब सक्रिय योगदान दिया ।महिलाओं, बच्चों और समाज के हर वर्ग के लोगों ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस मनोरम अवसर का हिस्सा बने।

आम लोगों का पुलिस को इस प्रकार का सह्ययोग यह भी साबित करता है कि यदि पुलिस निष्पक्ष हो कर दृणतापूर्वक कार्य करे और आम जनता के जान माल की सुरक्षा करे तो उसे पब्लिक का हमेशा भरपूर साथ मिलता है। यह पहला अवसर था जब लोगों ने खुद ही आगे आ कर पुलिस के लिए दिए जलाये और उन्हें हर कदम पर सह्ययोग करने का वचन दिया। सभी लोगों ने जिलाधिकारी विशाखजी और पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल की इस पहल का जोरदार स्वागत किया और अगले साल भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण और दीपावली के शुभकामना संदेशो के साथ स्वच्छता संकल्प को दोहराते हुए हुआ।