15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी लेने के दौरान सड़क हादसा, वाराणसी सहायक नगर आयुक्त की मौत

भदोही में ऊंज थाना क्षेत्र के वहीदा मोड़ के पास नेशनल हाईवे 19 पर हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
UP Officer Killed in Road Accident

सड़़क हादसे में अधिकारी की मौत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

भदोही. यूपी के भदोही जिले में सड़क हादसे में वाराणसी नगर निगम में तैनात सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा की मौत हो गई है, जबकि उनके रिश्तेदार घायल हुए हैं। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे 19 पर कार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। सूत्रों का दावा है कि मृतक कार से उतरकर सेल्फी ले रहे थे इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमे उनकी मौत हो गयी।

ऊंज थाना क्षेत्र के वहीदा मोड़ के पास नेशनल हाईवे 19 पर यह हादसा हुआ शुक्रवार की रात हुआ। कार में सवार वाराणसी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा और उनके रिश्तेदार अभिषेक तिवारी जो असिस्टेंट डायरेक्टर दूरदर्शन नई दिल्ली में थे। इन दोनों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाराणसी नगर निगम में तैनात सहायक आयुक्त आशीष ओझा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके रिश्तेदार अभिषेक तिवारी को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर बने ओवरब्रिज पर कार से उतरकर ये लोग सेल्फी ले रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

By Mahesh Jaiswal