
तमंचे के मुठिया से प्रहार कर उसे घायल किया उसके बाद उसके तीन साथी भी दुकान के अंदर आ गए और व्यापारी पर बदमाश ने तमंचा तान दिया
भदोही. जिले में बदमाशों ने किराना की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर व्यापारी से लूट का प्रयास किया है l बदमाशों ने पहले तमंचे के मुठिया से व्यापारी के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया लेकिन व्यापारी साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गया जिसके बाद बदमाशों को भागना पड़ा l
व्यापारी के साथ हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके बाद अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुटी हुई है l घटना चौरी थाना के कस्बे में कल बीती रात करीब 11 बजे की है की जब अपनी दुकान को बंद कर व्यापारी शिव प्रसाद जायसवाल घर जाने के लिए निकल रहा था तभी कुछ सामान लेने के बहाने से चार नकाबपोश बदमाश तमंचा हाथ में लेकर दुकान के अंदर घुस गए। तमंचे के मुठिया से प्रहार कर उसे घायल किया उसके बाद उसके तीन साथी भी दुकान के अंदर आ गए और व्यापारी पर बदमाश ने तमंचा तान दिया।
इस बीच खुद को बचाने के लिए व्यापारी बदमाशों से भीड़ गया और उसने साहस दिखाते हुए काफी देर तक बदमाशों का सामना किया इस दौरान व्यापारी एक बदमाश के चहेरे से नकाब को भी हटाने में सफल रहा है व्यापारी के साहस के सामने बदमाश हार मान गए और वहां से सभी भाग निकले l व्यापारी ने बताया की बदमाश अंदर आने के बाद कैश मांग रहे थे वह लूट के इरादे से ही आये थे l
Published on:
24 Jan 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
