
Bhadohi News
Bhadohi News : भदोही कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा मिल चौराहे के ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने से एक बुलेट सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ओवरब्रिज पर और नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो शव जमुनीपुर कालोनी के निवासी सुमित कुमार श्रीवास्तव उर्फ गोलू (30 वर्ष) का निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो उनमे कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के आने बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली के जमुनीपुर कालोनी के निवासी सुमित कुमार श्रीवास्तव उर्फ गोलू (30 वर्ष) अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से रजपुरा थे। जैसे ही ओवरब्रिज के बीच में पहुंचे उसी वक़्त किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे गोलू हवा में उड़ता हुआ ओवरब्रिज से नीचे कंक्रीट की सड़क पर आ गिरा और उसका सिर फटने से उसकी मौत हो गई।
परिजनो में मचा है कोहराम
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो शव सुमित कुमार श्रीवास्तव उर्फ गोलू (30 वर्ष) का निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन रोते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Published on:
27 Jun 2023 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
