
Bhadohi News
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब पर भदोही पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश के क्रम में क्राइम ब्रांच और थाना ज्ञानपुर की टीम ने बुधवार को एक डीसीएम ट्रक से 70 लाख की अवैध शराब बरामद की है। यह शराब पंजाब से बिहार ले जाए जा रही थी, जहां इसे ऊंची कीमतों में बेचने की तैयारी थी। पुलिस के अनुसार आबकारी विभाग ने इसकी कुल कीमत 70 लाख रुपए आंकी है।
इंटर स्टेट तस्कर गिरफ्तार
इस सम्बन्ध में एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भदोही पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपार पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश भारती के निर्देशन में ज्ञानपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग पर सिंघपुर नहर पुलिस के पास से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक इंटर स्टेट शराब तस्कर सुखदेव सिंह निवासी ग्राम चूड़चक थाना कलेरकला जनपद गुरूदासपुर, पंजाब (50) को डीसीएम फेक गाड़ी संख्या UP 12 AT 3018 से 410 पेटी (कुल 3690 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह शराब इंपीरियल ब्लू (IMPERIAL BLUE) पंजाब निर्मित व्हिस्की है।
तस्करी का तरीका हैरान करने वाला
एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे आगे की तरफ करीब 120 मधुमक्खी पालन के डिब्बे रखे थे, जिसकी आड़ में शराब की पेटियां छुपाई गई थीं ताकि किसी को शक न होने पाए। पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी शराब तस्कर ने बताया कि अपने लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए पंजाब से अंग्रेजी शराब को बिहार राज्य में महंगे दामों पर बेचने का काम करते है। शराब बिक्री के बादजो पैसा कमाते है उसे अपने शौक व परिवार का भरण-पोषण करते है।
Published on:
27 Sept 2023 07:47 pm

बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
