
BJP
भदोही. भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष के लिए रस्साकसी शुरू हो गयी है और बुधवार को होने वाले नामांकन के लिए एक दर्जन से अधिक भाजपा नेताओं ने कमर कस लिया है। चुनाव को लेकर भाजपा के सांसद और विधायक खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर अपने अपने चहेतों के लिए सक्रियता से लगे हुए हैं।
बुधवार को 11 बजे पार्टी कार्यालय पर नए जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक अगर दो से तीन नेता ही जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करते हैं तो परिणाम जल्द आ जायेगा लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव ने एक दर्जन से अधिक दावेदार अगर अपना नामांकन करते हैं तो उसमें से तय मानक के अनुसार पांच नेताओं का नाम काशी प्रान्त से प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा और उसके बाद ही नए जिलाध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी। पार्टी सूत्रों की माने तो वर्तमान जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक, बालदत्त पांडेय, राकेश दुबे, आशीष सिंह बघेल, राजेन्द्र दुबे, दीपक मिश्रा, विजय मौर्या, श्रीनिवास चतुर्वेदी सहित ऐसे कई नाम चर्चा में हैं जो अपना नामांकन करेंगे।
Published on:
19 Nov 2019 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
