
भदोही. जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके परिजनों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने विधायक विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार की तहरीर पर एक और मुकदमा विधायक समेत सात लोगों पर दर्ज किया है। विधायक के रिश्तेदार ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को हड़पने का आरोप विधायक व उनके परिजनों और करीबियों पर लगाया है।
गोपीगंज कोतवाली में विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विधायक विजय मिश्रा उनकी दो बेटियां और अन्य सहयोगियों के द्वारा उनके एक दर्जन से अधिक वाहन हड़प लिए हैं। इन वाहनों में डम्पर और कई कारें शामिल हैं। विधायक के रिश्तेदार की तहरीर मिलने के बाद गोपीगंज कोतवाली में पुलिस कई संबंधित धाराओं में विधायक विजय मिश्रा उनकी बेटी रीमा पांडे दूसरी बेटी सीमा पांडे समेत कुल 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Published on:
02 Sept 2021 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
