
File Photo of Bulldozar of Yogi Adityanath
आगरा जेल में बंद भदोही जनपद के पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है । विजय मिश्रा उनके बेटे और भतीजे समेत कुल 8 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बाहुबली और फिर राजनीति में आने वाले नेता विजय मिश्रा की तकलीफ़े अब योगी आदित्यनाथ बढ़ाने लगे हैं। वहीं पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संगठित अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई भदोही जिले में की जा रही है इसी कड़ी में पुलिस की ओर से भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार पूर्व विधायक रहने वाले विजय मिश्रा समेत उनके करीबियो पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि संगठित होकर अपराध करने वाले गैंग लीडर पूर्व विधायक विजय मिश्रा समेत उनके बेटे विष्णु मिश्रा, भतीजे ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा, व उनके करीबी गिरधारी प्रसाद पाठक ,विकास मिश्रा, हनुमान सेवक पांडे ,सतीश मिश्रा और सुरेश केसरवानी पर गोपीगंज कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की गई है। उक्त गैंग के सदस्यों के आपराधिक इतिहास उनके सक्रियता व सतत निगरानी के दृष्टिगत उनके विरुद्ध अंतर्जनपदीय गैंग ( डी-12) पंजीकृत किया गया है आपको बता दें कि रिश्तेदार की प्रॉपर्टी पर कब्जा और रेप के मामले में बाहुबली विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है । पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर पुलिस के द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोपीगंज थाना में चिन्हित माफिया व पूर्व विधायक विजय मिश्रा का गैंग पंजीकृत किया गया था विजय मिश्रा समेत कुल आठ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बाइट - डॉ अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक भदोही
Published on:
06 Apr 2022 11:37 pm

बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
