
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royal) के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसी बीच एबी डीविलियर्स (AB DeBliers) ने उनकी जमकर तारीफ की है। हाल ही में डीविलियर्स ने कहा कि यशस्वी ने उन्हें काफी प्रभावित किया। उन्होंने आगे कहा कि यशस्वी के पास हर तरह के शॉट खेलने की कला है, जो वे मैच के दौरान इस्तेमाल करते हैं।
डिबिलियर्स हुए यशस्वी के फैन
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। एबी डिबिलियर्स भी उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के अनुसार डीविलियर्स ने कहा, ''यशस्वी जायसवाल युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास हर तरह के शॉट हैं। वे मैदान बहुत ही शांत तरीके से बैटिंग करते हैं, जो कि मुझे बहुत पसंद है. उनका गेंदबाजों के लिए आक्रामक अंदाज हमेशा कंट्रोल में लगता है। मुझे लगता है कि जायसवाल बहुत लंबी दूरी तक जाएंगे। उनके अंदर वे सारी बातें हैं, जो एक ग्रेट खिलाड़ी के अंदर होनी चाहिए।''
रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ने लंदन के लिए भरी उड़ान
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथविश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में शामिल होने के लिए सोमवार को लंदन की उड़ान भरी है। यशस्वी जायसवाल को WTC फाइनल के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान पर मौका दिया गया है। जून महीने की शुरुवात में ऋतुराज गायकवाड़ की शादी होने वाली है। इस लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने यशस्वी जायसवाल को रिप्लेस किया है।
Published on:
29 May 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
