
सड़क हादसा
भदोही. भदोही जिले के भदोही-वाराणसी मार्ग पर बाइक व कार की सीधी टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार दम्पत्ती के पुत्र की अगले पांच नवम्बर को शादी थी और दम्पत्ती शादी का कार्ड विंध्याचल चढ़ाने जा रहे थे तभी रास्ते मे यह दुर्घटना हो गयी। आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना चौरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर में हुई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौरी थाना क्षेत्र के वेदमनपुर रोटहां निवासी राकेश धीवर (43) अपनी पत्नी उषा देवी (40) को बाईक पर बैठाकर विंध्याचल जा रहे थे। उनके पुत्र की पांच नवम्बर को शादी थी जिसका कार्ड मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल चढ़ाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान रास्ते मे वाराणसी-भदोही मार्ग पर सामने आ रही एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार और बाइक दोनों सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान बाइक सवार दम्पत्ती दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना होते ही मौके पर हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ औराई और एसओ चौरी ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार के नम्बर प्लेट पर एडवोकेट अंकित है जिससे यह प्रतीत होता है कि यह कार किसी अधिवक्ता की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब दुर्घटना हुई तब कार को चला रहा एक आदमी और एक महिला बच्चे के साथ मौजूद थी। मामले में पुलिस कार स्वामी की तलाश में जुट गई है। वहीं घटना के बाद मृतक दम्पत्ती के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में शादी चल रही तैयारियों की खुशियां गम में बदल गयी है।
By- Mahesh Jaisawal, Bhadohi
Published on:
21 Oct 2017 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
