6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: आरक्षण स्पष्ट होने से दिग्गजों को लगा झटका

बनने लगे नए समीकरण, सामने आने लगे नए चेहरे...  

2 min read
Google source verification

भदोही

image

Jyoti Mini

Oct 14, 2017

municipal election

आरक्षण स्पष्ट होने से दिग्गजों को लगा झटका

भदोही. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने के बाद भदोही जनपद सात निकायों में छह निकायों को आरक्षित किये जाने के बाद कई चुनाव की तैयारी में जुटे कई दिग्गजों को झटका लगा है। सात में सिर्फ एक निकाय को छोड़ सभी छह निकायों को पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग महिला व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है। आरक्षण की ताजा स्थिति के बाद अब मैदान में नए समीकरण बनने के साथ चुनावी मैदान में नए चेहरों द्वारा प्रचार का सिलसिला शुरू हो गया है।

भदोही जिले में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत को लेकर सात निकाय क्षेत्र हैं। राज्य निर्वाचन द्वारा आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने के बाद गोपीगंज नपा अनारक्षित, भदोही नपा पिछड़ा वर्ग, नई बाजार नपं अनुसूचित जाति, सुरियावां नपं अनुसूचित जाति, घोषिया नपं पिछड़ा वर्ग महिला, खमरिया नपं पिछड़ा वर्ग, ज्ञानपुर नपं पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

आरक्षण की इस स्थिति के स्पष्ट होने के बाद तीन निकायों में वर्तमान अध्यक्षों को तगड़ा झटका लगा है। अब वे इस बार यह चुनाव नही लड़ सकेंगे। सबसे अधिक झटका सुरियावां व नई बाजार नपं में देखने को मिल रहा है, जहां पिछड़ा वर्ग के कई दिग्गज चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार थे और जमकर चुनाव प्रचार के साथ नगर को होर्डिंग, बैनर व पोस्टरों से पाट दिया था। लेकिन यह दोनों निकायों की सीट अनुसूचित होने के बाद दिग्गजों को तगड़ा झटका लगा है। इन दोनों सीटों पर अब नए समीकरण बनने लगे हैं, साथ ही अनुसूचित जाति के नए चेहरे मैदान में ताल ठोंकने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं प्रशासन भी चुनाव के मद्देनजर बूथों के निरीक्षण के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गया है। आरक्षण घोषित होने के बाद उन दिग्गजों को झटका लगा है, जिन्होंने पहले से ही अपने प्रचार के लिए पैसे खर्च किए थे।

input-महेश जायसवाल