
रविन्द्रनाथ त्रिपाठी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भदोही.
Patrika Positive News: यूपी के भदोही में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए भाजपा के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने अपनी निधि से तीस लाख रुपए की धनराशि दी है, जिसे लेकर उन्होंने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्र सौंपकर अनुरोध किया है कि उनके विधायक निधि से तीस लाख रुपये का उपयोग ऑक्सिज प्लांट लगाने में किया जाए
इसे लेकर विधायक ने बताया कि पिछले दिनों जिस तरीके से कोरोना संक्रमण में भारी बढ़ोतरी हुई है और ऐसे गंभीर मरीज सामने आए हैं जिन्हें ऑक्सीजन की बेहद जरूरत थी। ऐसे में भदोही जिले में भविष्य में ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसे लेकर महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में 200 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना है। जिसमें करीब एक करोड़ तक का खर्च आएगा।
गौरतलब हो कि भदोही के सांसद रमेश बिंद और औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी निधि से 35-35 लाख की धनराशि दी है। इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए 10 कालीन निर्यात को ने भी 35 लाख की धनराशि दान की है।
माना जा रहा है जब प्लांट स्थापित हो जाएगा तो इससे भदोही जिले में ऑक्सीजन के बड़े पैमाने पर उपलब्धता बढ़ जाएगी और किसी भी मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में जान नहीं जा पाएगी।
By Mahesh Jaiswal
Published on:
19 May 2021 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
