19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजय मिश्रा की कोशिश से इस परिवार को मिली एक लाख की आर्थिक मददद

बीते 29 जून को गोपीगंज थाने में गोपीगंज के फूलबाग निवासी आटो चालक रामजी मिश्र की मौत हो गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
MLA Vijay Mishra

विधायक विजय मिश्रा

भदोही . यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली में हुए आटो चालक रामजी मिश्रा के मौत के मामले में उनके परिवार को ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के प्रयास से प्रधान संघ ने एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गयी। विधायक के धनापुर स्थित आवास पर मदद देने के साथ ही भविष्य में सहायता का आश्वासन दिया। बीते 29 जून को गोपीगंज थाने में गोपीगंज के फूलबाग निवासी आटो चालक रामजी मिश्र की मौत हो गई थी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को राहत देने के लिए तत्काल ज्ञानपुर विधायक ने साढ़े तीन लाख की मदद दिया था साथ ही पढ़ाई आदि का खर्च उठाने का जिम्मा लिया।

उन्होंने प्रधान संगठनों से मदद का आग्रह किया था। डीघ प्रधान संघ ने पिछले दिनों एक लाख, अभोली ने 20 हजार, चेयरमैन गोपीगंज प्रह्लाद दास ने 50 हजार की मदद दी थी। शनिवार को धनापुर स्थित विधायक आवास पर प्रधान संघ ज्ञानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश यादव और भिड़िउरा प्रधान मुन्ना पांडेय ने दिवंगत आटो चालक की बेटी रेनू मिश्रा को एक लाख की आर्थिक मदद की। रेनू मिश्रा ने बताया कि विधायक के प्रयास से काफी मदद मिली है। मौके पर विधायक पुत्र विष्णु मिश्रा, राजितराम यादव, प्रधान शेष नारायण पांडेय, रविशंकर पांडेय, चंदन तिवारी, राजू तिवारी, सोनू तिवारी, पिंटू शुक्ला आदि रहे।

By Mahesh jaiswal