
कोरोना योद्धा
भदोही. कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ने अपने मृतक पिता की तेरहवीं न कर एक लाख रुपये मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान दिया है। ऐसा करने के पीछे लाकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन और राहत राशि से जरूरतमंद की मदद करना मक़सद बताया।
इसे भी पढ़ें
भदोही में गोपीगंज के कठौता गांव के रमेश चन्द्र मिश्रा के पिता का निधन हो गया। लाकडाउन में जहां लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ऐसे में तेरहवीं के आयोजन से इसका उल्लंघन होता। बाकीइसे देखते हुए रमेश चन्द्र मिश्रा ने बुधवार को जिलाधिकारी को एक लाख का चेक मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए दिया। रमेश मिश्रा चाहते हैं कि इस फंड से जरूरतमंद की मदद होगी और यही पुण्य कार्य होगा जिससे उनके पिता के आत्मा को शांति मिलेगी।
By Mahesh Jaiswal
Published on:
08 Apr 2020 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
