भदोही. भदोही में रेप पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया है। आरोप है की नौ महीने पहले सोनू नाम के लड़के ने सिलाई कढ़ाई केंद्र में 23 वर्षीय युवती का रेप किया था। डर और अपनी इज्जत के लिए पीड़िता ने यह बात किसी को नही बताई लेकिन जब वह गर्भवती हुई तो उसने सिलाई कढा़ई चलाने वाली महिलाओ को जानकारी दी लेकिन आरोपी उस समय शादी के लिए तैयार हो गया और बहला फुसला कर पीड़िता को अबॉर्शन के लिए तैयार कर सूरत ले कर गया।