Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया में होगी इंट्री!
Yashasvi Jaiswal: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 56वां मुक़ाबला गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया । इस मैच में राजस्थान के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 13 गेदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी। आपको बता दें कि उन्होंने 47 गेदों में 98 रन की पारी खेली। लेकिन इससे पहले भी वे लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे हैं। यशस्वी जायसवाल अब उन खिलाड़ियों में सुमार हो गए हैं। जिनकी गनती भारतीय टीम में शामिल होने के लिए की जा रही है।
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि जायसवाल नेशनल सेलेक्टर्स को उनके टैलेंट पर ध्यान देने और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "यशस्वी जायसवाल सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर दस्तक नहीं दे रहे हैं, वह अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से इसे तोड़ते दिख रहे हैं।"
हरभजन ने आगे कहा कि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट के अपने बेहतरीन फार्म को आईपीएल में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा वाह क्या प्रतिभा है! भारतीय क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में है।”
रवि शास्त्री ने हरभजन सिंह की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि भारत की टी 20 टीम में जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे युवा प्रतिभाओं को शामिल करने का समय आ गया है।