बिहार (Bihar) में तेजी से बढ़ता अपराध पर नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। एनडीए (NDA) गठबंधन के साथी और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने पर दुख जताया। इतना ही नहीं, चिराग बिहार में बढ़ते अपराध और उसमें नीतीश सरकार के फेलियर पर भी सवाल उठा रहे हैं। साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव है.. ऐसे में चिराग पासवान के बगावती तेवर एनडीए गठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है। ये पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। इससे पहले भी वो कई बार नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। मगर, चुनाव से ठीक पहले आई चिराग की प्रतिक्रिया नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को रास नहीं आई। जदयू नेता राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) ने पासवान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने गिरबां में झांकना चाहिए।