24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत

नीतीश को समर्थन देने पर दुखी चिराग पासवान, चुनाव से पहले दिया अल्टीमेटम तो जदयू ने दिखाई आंख

चुनाव से पहले चिराग पासवान और नीतीश कुमार के रिश्तों में आ रही खटास भाजपा गठबंधन की परेशानी बढ़ा सकती है। क्योंकि बिहार में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण को लेकर पहले से ही विपक्ष पूरी तरह से एकजुट नजर आ रहा है और उसका विरोध बिहार से निकलकर दिल्ली तक पहुंच गया है। ऐसे में एनडीए का कमजोर होना फिर से सत्ता वापसी के सपनों को झटका दे सकता है।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Jul 26, 2025

बिहार (Bihar) में तेजी से बढ़ता अपराध पर नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। एनडीए (NDA) गठबंधन के साथी और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने पर दुख जताया। इतना ही नहीं, चिराग बिहार में बढ़ते अपराध और उसमें नीतीश सरकार के फेलियर पर भी सवाल उठा रहे हैं। साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव है.. ऐसे में चिराग पासवान के बगावती तेवर एनडीए गठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है। ये पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। इससे पहले भी वो कई बार नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। मगर, चुनाव से ठीक पहले आई चिराग की प्रतिक्रिया नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को रास नहीं आई। जदयू नेता राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) ने पासवान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने गिरबां में झांकना चाहिए।