25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत

ट्रंप के सीजफायर के दावों पर राहुल गांधी का सवाल, पीएम मोदी ने दिया तगड़ा जवाब

राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिन्दूर और भारत पाकिस्तान सीजफायर में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर सवाल पूछा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में भाषण के दौरान जवाब दिया।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Jul 29, 2025

संसद में दो दिन से ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा हो रही है। विपक्ष के तमाम सवालों का मोदी सरकार की तरफ से जवाब दिया गया। राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिन्दूर और भारत पाकिस्तान सीजफायर में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर सवाल पूछा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में भाषण के दौरान जवाब दिया। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि ट्रंप ने 29वीं बार ये कहा कि उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। अगर मोदी में दम है तो बोले कि ट्रंप झूठा है। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण पर ट्रंप का नाम तो नहीं लिया, मगर उन्होंने संसद को ये बताया कि भारत ने किसी देश के दबाव में सीजफायर नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स का फोन आ रहा था, मैं उनका फोन नहीं उठा पाया। तब मैंने दोबारा से कॉल बैक किया। तब उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। तब मेरा उनको जवाब था कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये सब 9 मई की रात की बात है। 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था।