लोकसभा में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस की शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस दौरान विपक्ष द्वारा लंबे समय से उठाए जा रहे सवाल का भी रक्षामंत्री ने जवाब दिया। विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाया जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर अपने हमले क्यों रोके। इस सवाल का जवाब देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि भारत अपने लक्ष्य को हासिल कर चुका था।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बहस भी हुई। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने जब पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया तो पड़ोसी देश पूरी तरह हार मान चुका था. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर की गुहार लगाई गई. इस बीच राहुल गांधी अचानक अपनी चेयर से खड़े हो गए और पूछा कि फिर आपने ऑपरेशन रोका क्यों? राहुल के बयान के साथ ही विपक्षी सांसद भी सदन में शोर करने लगे. हालांकि राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा पूरा बयान होने दीजिए, मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं.. अपने जवाब को आगे बढ़ाते हुए राजनाथ सिंह लोकसभा में कहा कि यह कहना कि ऑपरेशन किसी के दबाव में रोका गया, पूरी तरह से गलत है. भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई रोकी क्योंकि सभी तय लक्ष्य हासिल किए जा चुके थे।