
army recruitment
भरतपुर संभाग स्तर की सेना भर्ती रैली में दलालों की सेंधमारी रोकने को लेकर आर्मी व सिविल इंटेलिजेंस की पिछले कई दिनों से शहर में पैनी नजर है। हाल ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दलाल गिरोह पकड़े जाने के बाद से आर्मी व सिविल इंटीलेंस समेत पुलिस प्रशासन चौकन्ना बना हुआ है।
सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से रहेगी नजर
14 व 15 जुलाई 2018 को हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान सिविल इंटेलीजेंस व पुलिस अधिकारियों ने भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। अब प्रशासन की खुले मैदान, ऊंची इमारतों व आसमान से सक्रिय दलालों के गिरोह पर नजर रखी जाएगी। पिछले साल जिले में आयोजित सेना भर्ती रैली में आर्मी इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस ने भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले चार दलालों को दबोचा था। हाल ही जुलाई 2018 को कांस्टेबल भर्ती के दौरान भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया। इसके बाद से भरतपुर की सेना भर्ती में करीब 36 सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से पल-पल की नजर रखी जाएगी। साथ ही लोहागढ़़ स्टेडियम के चारों तरफ और आसपास के इलाके की ऊंची इमारतों पर सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
संदिग्ध दिखने पर 100 नम्बर करें डायल
सेना भर्ती में दलालों के गिरोह पर लगाम लगाने के लिए आर्मी व सिविल इंटेलीजेंस के जवान सक्रिय बने हुए हैं। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हो। किसी भी दलाल या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। लोहागढ़ स्टेडियम में सेना भर्ती को लेकर जिला कलेक्टर संदेश नायक, सेना के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भर्ती स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर नायक ने आरती स्थल पर दिशा निर्देश दिए।
दलाल गिरोह या किसी संदिग्ध के बारे में जानकारी मिलते ही 100 नम्बर पर सूचना दें। सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार टांक, पुलिस अधीक्षक, भरतपुर।
Published on:
17 Jul 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
