9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आपके एरिया की सड़क भी इस डामर से तो नहीं बनी

हलैना पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव झालाटाला के समीप राजमार्ग किनारे संचालित डामर के मिक्सिंग प्लांट पर छापा मारा और मौके पर मौजूद एक जने को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

image

aniket soni

Jul 24, 2016

हलैना पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव झालाटाला के समीप राजमार्ग किनारे संचालित डामर के मिक्सिंग प्लांट पर छापा मारा और मौके पर मौजूद एक जने को गिरफ्तार किया है साथ ही प्लांट से 11 ड्रम, एक ट्रैक्टर व कुछ उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार हलैना थानाधिकारी को मुखबिर के जरिए गांव झालाटाला के पास डामर के मिक्सिंग प्लांट की सूचना मिली। इस पर सीओ भुसावर के नेतृत्व में थाना हलैना की पुलिस शुक्रवार देर सायं उस स्थान पर पहुंची और एक बड़े घेर में जिस पर करीब 15 फीट ऊंचा लोहे का गेट लगा हुआ था।

छापा मारा

पुलिस को मौके से क्रूड ऑयल से भरे 6 व पांच खाली ड्रम, पुली में मोटर के साथ एक आयशर ट्रैक्टर बरामद किया। पुलिस ने एक कौने में बिछी तिरपाल को हटाया तो जमीन में दो टैंक मिले। एक टैंक में करीब सात हजार लीटर क्रूड ऑयल भरा हुआ था जबकि दूसरे टैंक में हजारों लीटर पानी जैसा तरल द्रव्य भरा मिला।

पुलिस ने मौके से बरामद सामान को जब्त कर बाद में मौके पर मिले आरोपी अवधेश जाट पुत्र श्याम सिंह जाट निवासी अवैरनी थाना बल्देब मथुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी नेे पूछताछ में प्लांट का मालिक पलवल निवासी अखिलेश जाट का होना बताया है। पुलिस ने मौके से पकड़े गए अवधेश सहित जमीन मालिक व प्लांट मालिक अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आईओसी अधिकारियों को बुलाया

बरामद ऑयल व तरल पदार्थों की हकीकत जानने के लिए सूचना पर भरतपुर से आईओसी की जांच टीम को बुलाया गया। टीम द्वारा मौके से बरामद ऑयल को क्रूड ऑयल बताया।टीम प्रभारी कपिल अग्रवाल के अनुसार संभवतया आईओसी की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी किया गया है।

मिलावटी डामर तैयार कर करते थे


आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मौके से मौजूद क्रूड ऑयल को अन्य पेट्रोलियम पदार्थो के साथ मिलाकर नकली डामर तैयार की जाती है जिसे मोटर की सहायता से टैकरों में भरा जाता है।

जानकारी के मुताबिक एक टैंकर की सप्लाई करने पर मोटी बचत होती है और इसके द्वारा निर्मित सड़क या अन्य कार्य कुछ दिनों बाद उखडऩे लग जाते है। छापेमारी में सामने आया डामर का मिक्सिंग प्लांट इस क्षेत्र में अकेला प्लांट नहीं है।