
हलैना पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव झालाटाला के समीप राजमार्ग किनारे संचालित डामर के मिक्सिंग प्लांट पर छापा मारा और मौके पर मौजूद एक जने को गिरफ्तार किया है साथ ही प्लांट से 11 ड्रम, एक ट्रैक्टर व कुछ उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार हलैना थानाधिकारी को मुखबिर के जरिए गांव झालाटाला के पास डामर के मिक्सिंग प्लांट की सूचना मिली। इस पर सीओ भुसावर के नेतृत्व में थाना हलैना की पुलिस शुक्रवार देर सायं उस स्थान पर पहुंची और एक बड़े घेर में जिस पर करीब 15 फीट ऊंचा लोहे का गेट लगा हुआ था।
छापा मारा
पुलिस को मौके से क्रूड ऑयल से भरे 6 व पांच खाली ड्रम, पुली में मोटर के साथ एक आयशर ट्रैक्टर बरामद किया। पुलिस ने एक कौने में बिछी तिरपाल को हटाया तो जमीन में दो टैंक मिले। एक टैंक में करीब सात हजार लीटर क्रूड ऑयल भरा हुआ था जबकि दूसरे टैंक में हजारों लीटर पानी जैसा तरल द्रव्य भरा मिला।
पुलिस ने मौके से बरामद सामान को जब्त कर बाद में मौके पर मिले आरोपी अवधेश जाट पुत्र श्याम सिंह जाट निवासी अवैरनी थाना बल्देब मथुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी नेे पूछताछ में प्लांट का मालिक पलवल निवासी अखिलेश जाट का होना बताया है। पुलिस ने मौके से पकड़े गए अवधेश सहित जमीन मालिक व प्लांट मालिक अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आईओसी अधिकारियों को बुलाया
बरामद ऑयल व तरल पदार्थों की हकीकत जानने के लिए सूचना पर भरतपुर से आईओसी की जांच टीम को बुलाया गया। टीम द्वारा मौके से बरामद ऑयल को क्रूड ऑयल बताया।टीम प्रभारी कपिल अग्रवाल के अनुसार संभवतया आईओसी की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी किया गया है।
मिलावटी डामर तैयार कर करते थे
आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मौके से मौजूद क्रूड ऑयल को अन्य पेट्रोलियम पदार्थो के साथ मिलाकर नकली डामर तैयार की जाती है जिसे मोटर की सहायता से टैकरों में भरा जाता है।
जानकारी के मुताबिक एक टैंकर की सप्लाई करने पर मोटी बचत होती है और इसके द्वारा निर्मित सड़क या अन्य कार्य कुछ दिनों बाद उखडऩे लग जाते है। छापेमारी में सामने आया डामर का मिक्सिंग प्लांट इस क्षेत्र में अकेला प्लांट नहीं है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
