9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘भरतपुर का महिला थाना सबसे बुरा’, निरीक्षण के बाद बोलीं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष; जानें क्यों?

भरतपुर दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने बुधवार को महिला थाना को औचक निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification

Bharatpur News: भरतपुर दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने बुधवार को महिला थाना को औचक निरीक्षण किया। थाने पर अव्यवस्थाओं का आलम देख कर वे चकरा गईं। उनके मुंह से निकल पड़ा कि महिला थाना राजस्थान का सबसे बुरा महिला थाना है। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष रेहाना को थाने में ना तो पर्याप्त फर्नीचर मिला और ना ही शौचालय पर दरवाजा। इतना ही नहीं जगह-जगह गंदगी का आलम मिला।

वहीं, जर्जर भवन में संचालित थाने में थानेदार भी महिला नहीं है। अध्यक्ष रेहाना ने कहा कि वो इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगी। दौरे पर आई अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती के साथ सदस्य सुमित्रा, सुमन यादव और अंजना मेघवाल निरीक्षण के समय उनके साथ मौजूद रहीं। अध्यक्ष रेहाना ने कहा कि थाने का निरीक्षण कर मैं अचंभित हूं।

यह भी पढ़ें : पंचायत समिति की बैठक में छाया नए जिले का मुद्दा, जनप्रतिनिधियों ने हाथ खड़े कर जताया समर्थन

महिला थाना में महिला कर्मचारियों की संया भी अधिक होनी चाहिए। ताकि महिला परिवादी सहज होकर अपनी शिकायत बता सकें। आज राजस्थान के सबसे बुरे महिला थाने से परिचय हुआ। हम इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे। रेहाना ने आयोग के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को भरतपुर के सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनी।

अध्यक्ष रेहाना ने बताया कि सुनवाई अधिकतर महिला उत्पीड़न, गृह क्लेश, मारपीट, बलात्कार और छेड़छाड़ जैसी शिकायतें आईं। उन्होंने बताया कि आयोग में सबसे ज्यादा शिकायतें भरतपुर और अलवर की महिलाओं की पहुंचती हैं।

यह भी पढ़ें : ‘समाज का इससे कोई ताल्लुक नहीं…’, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिए बयान से क्यों पलटे बिश्नोई समाज के अध्यक्ष?