3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर: निठार गांव की पहाड़ी पर 4 पैंथरों का मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग से रेस्क्यू की मांग

Bharatpur News: भरतपुर के निठार गांव की पहाड़ी पर चार पैंथर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। पैंथर हिंगलाज माता मंदिर के पास देखे गए, जो कई बकरियों का शिकार कर चुके हैं। ग्रामीणों ने ड्रोन से निगरानी कर पुष्टि की और वन विभाग से रेस्क्यू की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bharatpur News

पहाड़ी पर पैंथरों का मूवमेंट (फोटो- पत्रिका)

Bharatpur News: भरतपुर जिले में भुसावर क्षेत्र के निकटवर्ती गांव निठार की पहाड़ी पर चार पैंथर (तेंदुए) दिखाई देने से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। निठार गांव निवासी नरेंद्र कुमार मीणा समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह पैंथर गुरुवार को गांव के पास स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हिंगलाज माता मंदिर के आसपास देखे गए।


ग्रामीणों का कहना है कि ये पैंथर पहले भी कई बार गांव में नजर आए हैं और पहाड़ी पर चारे के लिए जाने वाले मवेशियों, खासकर बकरियों को शिकार बना चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन की सहायता से पहाड़ी क्षेत्र की निगरानी की गई, जिसमें पैंथर स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।


शिकारी जानवर की हलचल देखी


उनका कहना है कि पिछले साल भी इसी क्षेत्र में बाघ जैसे बड़े शिकारी जानवर की हलचल देखी गई थी। ग्रामीणों ने पूर्व में भी वन विभाग से पैंथरों को रेस्क्यू करने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


मंदिर की ओर जाने से डर रहे लोग


पैंथरों की मौजूदगी के चलते अब ग्रामीण मंदिर की ओर जाने से भी डर रहे हैं। हिंगलाज माता मंदिर, जो गांव के पहाड़ पर स्थित है, वहां अब श्रद्धालु जाना बंद कर चुके हैं। हालांकि ग्रामीण सतर्कता बरत रहे हैं, लेकिन उन्होंने वन विभाग से इस बार भी मांग की है कि पैंथरों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जाए ताकि गांववासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया, तो जान-माल का नुकसान हो सकता है।