scriptदूल्हे को ज्ञान देना पड़ा भारी, हो गई भयंकर धुनाई, दूल्हे सहित 4 लोग हुए अस्पताल में भर्ती | Bharatpur Nagar Police Station Area Case Of Groom Beaten By Some People For Giving Adviced | Patrika News
भरतपुर

दूल्हे को ज्ञान देना पड़ा भारी, हो गई भयंकर धुनाई, दूल्हे सहित 4 लोग हुए अस्पताल में भर्ती

28 अप्रैल को कुछ लोग शराब के नशे में घर पर और दूल्हे सहित परिवार के अन्य लोगों की जमकर पिटाई कर डाली। जिस पर दूल्हा और अन्य चार लोग घायल हो गए।

भरतपुरApr 30, 2024 / 03:34 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

भरतपुर नगर थाना क्षेत्र के गांव थून में मामूली बात पर दूल्हे सहित चार लोगों की गांव के ही कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। दूल्हा सहित चार लोगों को परिजनों ने जिला आरबीएम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार नगर तहसील के थून निवासी धर्मवीर पुत्र महेन्द्र की 26 अप्रैल को कोसी में शादी थी। कोसी से बारात वापस अपने गांव पहुंची तो घर के पास से ही एक गाडी तेज गति से गुजरी उस दौरान कुछ बच्चे खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें : 6 साल बाद इस नए पैटर्न से होगी UGC-NET की परीक्षा, NTA ने किया ये बड़ा बदलाव

इस पर परिवारजनों और दूल्हे ने कार चालक को समझाया इतनी तेज गति से गाड़ी नहीं चलाते हैं। बाद में 28 अप्रैल को कुछ लोग शराब के नशे में घर पर और दूल्हे सहित परिवार के अन्य लोगों की जमकर पिटाई कर डाली। जिस पर दूल्हा और अन्य चार लोग घायल हो गए। जिन्हें परिजन जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार जारी है। वहीं इस मामले को लेकर पीडित दूल्हा धर्मवीर ने गांव के ही लोगों पर मारपीट करने और सोने की चेन और अंगूठी तोडकर ले जाने का आरोप लगाया है। अभी पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Home / Bharatpur / दूल्हे को ज्ञान देना पड़ा भारी, हो गई भयंकर धुनाई, दूल्हे सहित 4 लोग हुए अस्पताल में भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो