10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर में मजाक-मजाक में व्यापारी चिल्लाए ‘चोर-चोर’, बाइक और बैग छोड़कर भागे दो लड़के, मिले चांदी के सिक्के

अटल बंध धानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कुछ दुकानदारों ने उन्हें एक बिना नंबरी बाइक और एक बैग सौंपा है, जिसे दो युवकों की ओर से छोड़कर फरार हो जाने की बात बताई है। जांच में बाइक चोरी की पाई गई है।

2 min read
Google source verification
Bharatpur Crime News

Bharatpur Crime News: भरतपुर शहर के अटलबन्ध चौराहे पर अजीबोगरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया। नशे में धुत्त दो अज्ञात युवक, जो चोरी करने के काम में उपयोग में लिए जाने वाले औजारों और चांदी के जेवरात से भरा बैग लेकर बिना नंबर की बाइक पर सवार थे। यहां से जा रहे युवकों को स्थानीय व्यापारियों के मजाक में 'चोर-चोर' कह दिया। इससे वह घबरा गए और आनन-फानन में दोनों युवक अपना बैग और बाइक को छोड़कर भाग गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए।

हुआ यूं कि अटलबंध इलाके के कुछ दुकानदार गौरव सिंघल, सूरज पंसारी, मनीष कंसल, सतीश, गोपाल गुप्ता, सुनील सिंघल व मनोज आदि सुबह अपनी दुकान खोलकर धूप सेंकने के लिए चौराहे पर एक साइड में खड़े थे, तभी उन्हें एक बिना नम्बरी बाइक पर सवार होकर नशेबाज जैसे दो युवकों को एक बैग के साथ गुजरते देखा। भरतपुर के दुकानदारों ने अनायास ही मजाक में चोर-चोर कहा तो दोनों युवक बैग को फेंक व बाइक को खड़ा कर भाग गए। जब दुकानदारों ने उस बैग को चैक किया तो उसमें सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, नकदी और चोरी में उपयोग होने वाले औजार मिले।

व्यापारियों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद अटलबन्ध चौराहे पर भीड़ जमा हो गई। बाद में उन्होंने बाइक और उस बैग को थाना अटलबंध पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में अटल बंध धानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कुछ दुकानदारों ने उन्हें एक बिना नंबरी बाइक और एक बैग सौंपा है, जिसे दो युवकों की ओर से छोड़कर फरार हो जाने की बात बताई है। जांच में बाइक चोरी की पाई गई है। वहीं बैग में एक महिलाओं वाला छोटा पर्स निकला है, जिसमें चांदी के 6 सिक्के हैं व उनके साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी है। वहीं बड़े बैग में कटर, रिंच, पाना, 2-3 पेचकस पाए गए हैं। बाइक और सामान को जब्त कर लिया गया है। उक्त सामान को छोड़कर फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भरतपुर में युवती का अपहरण, एक महीने तक हुआ रेप, परिचित ने ही दिया था धोखा