
तेज रफ्तार ट्रेलर से घसीटता ले गया बाइक, दो जने घायल
भरतपुर. हलैना कस्बे में जयपुर-आगरा हाइवे पर बस स्टैण्ड के पास गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर से बाइक जा भिड़ी। ट्रेलर की रफ्तार होने से बाइक घसीटते चली गई, जिसमें बाइक सवार एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक किशोर उचट कर दूर जा गिरा। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद ट्रेलर चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। घायल दोनों चाचा-भतीजे हैं।
जानकारी के अनुसार जयपुर की तरफ से एक माल लदा ट्रेलर भरतपुर की ओर जा रहा था। यहां बस स्टैण्ड के पास दुकान बंद कर गांव जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे ट्रेलर से भिड़े। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रेलर के नीचे जा फंसी और बाइक चला रहे रोहिताश पुत्र नरायण जांगिड निवासी नसवारा उसमें नीचे जा फंसा। ट्रेलर उसे करीब 500 फीट तक घसीटते हुए ले गया। जबकि भतीजा साहिल पुत्र राजेन्द्र टक्कर के दौरान दूर जा गिरा, जिसमें वह घायल हो गया। ट्रेलर रुकने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल रोहिताश को बाहर निकाल कर उसे जिला अस्पताल भिजवाया।
भुसावर व वैर नगर पालिका में पार्षद मनोनीत
भरतपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने भुसावर व वैर नगर पालिकाओं में पार्षद मनोनीत किए हैं। इसमें भुसावर नगर पालिका में हुकम सैनी, घनश्याम जांगिड, रोशनलाल जाटव, मीना हरिजन, हरिया मीणा, शारदा शर्मा को पार्षद मनोनीत किया है। इसी तरह वैर में पप्पू सैनी, कुलदीप शर्मा, विष्णु वाल्मीकि, सतीश जैन, ब्रजकिशोर जाटव को पार्षद मनोनीत किया है।
Published on:
22 Jul 2021 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
