
bharatpur news
राजस्थान में भाजपा नेता और सर्राफा व्यापारी पर पड़ोसी ने हमला कर दिया। जिले के कोतवाली इलाके में पुरोहित मोहल्ले में प्रोपर्टी विवाद के चलते पड़ोसी परिवार के लोगों ने छत पर पत्थर फेंकें। जिससे भाजपा नेता ऋषभ बंसल के सिर पर गहरी चोट लगी, उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी टूट गई। उन्हें आरबीएम हॉस्पिटल से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष ऋषभ बंसल सर्राफा कारोबार से भी जुड़े हैं। इस मामले को लेकर नगर निगम के पार्षद नरेश कुमार का कहना है कि कुछ दिन पहले ही ऋषभ के भतीजे गौरव ने पुरोहित मोहल्ले में एक मकान खरीदा था। पड़ोसी का दावा है कि मकान के बरामदे में हमारा भी हिस्सा है।
उन्होने आगे बताया कि इस मामले को लेकर ऋषभ बंसल रविवार को पड़ोसी से बात करने गए थे। वे पड़ोसी से बात ही कर रहे थे कि उसके परिवार के लोगों ने छत से ऋषभ के सिर पर पत्थर दे मारा। जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। भरतपुर कोतवाली थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पहुंचकर जिस मकान में घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Updated on:
07 Apr 2025 10:27 pm
Published on:
07 Apr 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
