मथुरा गेट थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि केवलादेव घना पक्षी विहार के पास एक दुकानदार है। राजवेंद्र उर्फ धम्मू और शुभम अजान ने दुकानदार से सिगरेट मांगी। दुकानदार के पास सिगरेट नहीं थी। तब उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह वहां से भाग गए। शराब के नशे में होने के कारण उन्होंने एक मकान में टक्कर मार दी। वहां से उन्हें पुलिस पकड़ लाई। भाजपा कार्यकर्ता यूथ बीजेपी में जिला उपाध्यक्ष और महामंत्री रह चुका है। बताते हैं कि पूर्व भाजयुमो में जिला अध्यक्ष रहे मोहन रारह के कार्यकाल में राजवेंद्र उर्फ धम्मू निवासी महुआ सिनपिनी हाल निवासी एसपी ऑफिस के पीछे भाजपा यूथ मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री रह चुके हैं। हाल ही में उनके पास कोई पद नहीं है। वह सिर्फ एक बीजेपी कार्यकर्ता हैं।