6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम प्रसंग के चलते युवती को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan news

प्रेम प्रसंग के चलते युवती को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भरतपुर. नगर थाना क्षेत्र के गांव सारंगपुर में सुबह शौच के लिए जा रही एक 15 वर्षीय किशोरी को बाइक सवार एक युवक ने करीब से गोली मार दी और भाग निकले। अचानक हुए घटनाक्रम से यहां आसपास मौजूद महिलाओं में दहशत मच गई, परिजन घायल युवती को लेकर नगर अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। उधर, घटना की जानकारी पर थाना पहुंची वारदात स्थल पर पहुंची और जानकारी जुटाई। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। जिस युवक ने गोली मारी है

आरोपी युवक के गांव पहुंच कर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह पहले ही भाग निकला। बताया जा रहा है कि गांव सारंगपुर निवासी किशोरी मनीषाा पुत्री रमेश गुर्जर सुबह करीब छह बजे शौच के लिए जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और एक युवक जिसका नाम अवतार गुर्जर बताया जा रहा है उसने गोली मार दी। जिससे किशोरी गंभीर घायल हो गई। परिजन उसे नगर सीएचसी पर ले गए, जहां से उसे रैफर कर दिया। गोली मार कर भागा युवक गांव सुन्दरावली का बताया जा रहा है, सूचना पर पुलिस ने आरोपित युवक के गांव में दबिश दी लेकिन वह भाग निकला। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।