भरतपुर

शादी में जा रहे थे जीजा-साले, वाहन की टक्कर से मौत

-मृतक साले की गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल-आगरा-बीकानेर हाईवे की घटना

less than 1 minute read
Jun 20, 2022
शादी में जा रहे थे जीजा-साले, वाहन की टक्कर से मौत

भरतपुर. आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव महुआ सिनपिनी के पास सोमवार दोपहर बाइक सवार जीजा-साले को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक साले की पत्नी गर्भवती है और उसे बिलखता देखकर अस्पताल में मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। वे दोनों एक शादी में शामिल होने आए थे। जहां रुपए कम पडऩे पर गांव बांसी में एटीएम से नकदी निकालने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार जीजा रवि पुत्र रमेश (24) निवासी झालाझाला थाना हलैना, शैलेष पुत्र नेतराम 27 निवासी पलाहेड़ा थाना दौसा दोपहर को बाइक से गांव महुआ सिनपिनी गए थे। जहां शैलेष के साले की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। शादी सोमवार को ही थी। जहां रुपए कम पडऩे पर दोनों बाइक से ही गांव बांसी में एटीएम से नकदी निकालने के लिए जा रहे थे कि महुआ सिनपिनी के पेट्रोल पंप के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शैलेष के एक लड़का है व पत्नी गर्भवती हैं। रवि के एक पुत्र हैं। दोनों ही मृतकों के परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इधर, घटना की सूचना पाकर सेवर थाने के एसएचओ अरुण चौधरी मौके पर पहुंचे, जहां से दोनों शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां परिजनों के आने के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं रवि की पत्नी अस्पताल में पति व भाई के शव देखकर बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसे संभालना परिजनों के लिए मुश्किल हो गया।

Published on:
20 Jun 2022 05:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर