scriptRajasthan News: राजस्थान में सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंच गया सांड, मच गई अफरा-तफरी, बुलानी पड़ी JCB | Bull climbed the stairs and reached the roof in Rajasthan | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan News: राजस्थान में सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंच गया सांड, मच गई अफरा-तफरी, बुलानी पड़ी JCB

कामां गेट गोंदी मोहल्ला में देर रात अचानक एक घर की छत पर सांड चढ़ गया। सांड के छत पर चढ़ने के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई।

भरतपुरMay 13, 2025 / 03:21 pm

Rakesh Mishra

bull on the roof

पत्रिका फोटो

राजस्थान के डीग जिले में सांड के कारण होने वाली घटनाओं के कई मामले सामने आए हैं। इसमें सांड के लोगों पर हमले, घरों में घुसने और दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की घटनाएं शामिल हैं। कुछ मामलों में सांड को सीढ़ियों के सहारे छत पर चढ़ते देखा गया है। कुछ ऐसा ही मामला डीग में देखने को मिला।

घर में अफरा-तफरी

शहर के कामां गेट गोंदी मोहल्ला में देर रात अचानक एक घर की छत पर सांड चढ़ गया। सांड के छत पर चढ़ने के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मोहल्ले के लोग भी मौके पर जमा हो गए। दरअसल देर रात कामां गेट गोंदी मोहल्ला निवासी नन्नू सैनी के घर एक सांड घुस गया था।
यह वीडियो भी देखें

सुबह उतारा छत से नीचे

इतना ही नहीं सांड सीढ़ियों के सहारे मकान की छत पर पहुंच गया। सांड के छत पर चढ़ जाने के बाद परिजनों सहित अन्य लोग छत पर चढ़े और सांड के आगे चारा डाल गले और पैरों में रस्सी बांधी। हालांकि सांड इस दौरान आक्रामक भी दिखा। सोमवार सुबह बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता और रस्सियों के सहारे सांड को छत से नीचे उतारा जा सका।

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan News: राजस्थान में सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंच गया सांड, मच गई अफरा-तफरी, बुलानी पड़ी JCB

ट्रेंडिंग वीडियो