scriptअभ्यर्थियों को हिण्डौन ले जा रही बस पलटी, एक युवती की मौत, कई घायल | Bus carrying candidates to Hindaun overturned, one girl died, many inj | Patrika News

अभ्यर्थियों को हिण्डौन ले जा रही बस पलटी, एक युवती की मौत, कई घायल

locationभरतपुरPublished: Oct 23, 2021 10:40:21 pm

Submitted by:

rohit sharma

बयाना-हिण्डौन मार्ग पर समोगर पुल के पास शनिवार रात भरतपुर से अभ्यर्थियों को लेकर करौली के जिले हिण्डौन जा रही निजी बस यहां समोगर पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

अभ्यर्थियों को हिण्डौन ले जा रही बस पलटी, एक युवती की मौत, कई घायल

अभ्यर्थियों को हिण्डौन ले जा रही बस पलटी, एक युवती की मौत, कई घायल

भरतपुर. बयाना-हिण्डौन मार्ग पर समोगर पुल के पास शनिवार रात भरतपुर से अभ्यर्थियों को लेकर करौली के जिले हिण्डौन जा रही निजी बस यहां समोगर पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि तीस से अधिक परीक्षार्थी व अन्य घायल हो गए। इन्हें बयाना सीएचसी पर भर्ती कराया है। इसमें तीन-चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया है। उधर, रात करीब दस बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता घायलों को हाल जानने बयाना अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार भरतपुर में पटवारी परीक्षा देकर अभ्यर्थियों को लेकर एक निजी बस रात में बयाना होते हुए हिण्डौन जा रही थी। बयाना कस्बे से करीब करीब आठ किलोमीटर आगे समोगर पुल के पास सामने से आ रहे वाहन के चलते चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फुट गड्ढे में जा पलटी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर बयाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकालकर बयाना अस्पताल भिजवाया। इसमें नेहा उर्फ डौली (27) पुत्री नरेश शर्मा निवासी चौबेपाडा हिण्डौन जिला करौली की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें ज्यादातर करौली जिले के निवासी हैं।

जेल में मोबाइल रखने के मामले में आरोपी गिरफ्तार


भरतपुर. सेवर थाना पुलिस ने केन्द्रीय कारागार में छुपाकर मोबाइल रखने के मामले में को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि केन्द्रीय कारागार सेवर के प्रहरी कप्तान सिंह पुत्र शिवराज गुर्जर ने गत 19 सितम्बर को अज्ञात जने के खिलाफ कारागृह वार्ड में मोबाइल को छुपा कर रखने रखने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण् की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी योगेन्द्रसिंह पुत्र श्यामसिंह जाट निवासी मांझी थाना नदबई को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो