
गांव सलेमपुर खुर्द-खेरली मोड़ सड़क मार्ग पर शनिवार की सुबह कार घने कोहरा के चलते एक पेड़ से टकरा गई जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी अनुसार जिला दौसा के गांव अन्छापुरा निवासी रामवीर सैनी कार द्वारा वैर के गांव नावर से अपने गांव जा रहा था। कोहरा होने के कारण गांव सलेमपुर खुर्द से निकलते ही कार पेड़ से टकरा गई। सूचना पर पहुचे परिजनों ने महवा अस्पताल में भर्ती कराया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
