
चिरंजीवी : पॉलिसी एक्टिव नहीं तो भी मिलेगा लाभ
भरतपुर . राज्य में लोगो को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराने वाली राज्य सरकार की योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा अब और बढ़ा दिया गया है। पहले जहां इस योजना का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी के एक्टिव होने की अनिवार्यता थी, लेकिन अब आपात स्थिति में पॉलिसी एक्टिव नहीं होने की स्थिति में योजना का लाभ देने के लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया है।
मुख्यमंत्री की ओर से बजट घोषणा के दौरान इस योजना के संबध में यह घोषणा की गई थी कि कोई भी असहाय अथवा निराश्रित परिवार इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। यह सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टरों को अधिकृत किया जाएगा। इसमें ऐसे मरीज जिनकी चिरंजीवी पॉलिसी एक्टिव नहीं होने पर भी उनका निशुल्क उपचार करने के लिए संबधित चिकित्सालय को निर्देशित कर सकेंगे। नई प्रक्रिया लागू होने से जरूरतमंद लोगों को पॉलिसी के अभाव में योजना के अंतर्गत ना तो इलाज से महरूम होना पड़ेगा और ना ही इलाज के पैसे चुकाने पडेंग़े।
इस तरह हो सकेगा इलाज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ऐसे व्यक्ति, जिन्होने योजना में पंजीकरण तो करा लिया है, लेकिन 3 माह पूर्ण नहीं होने की वजह से पॉलिसी एक्टिव नही हुई है। ऐसे जरूरतमंद मरीजों को योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार देने के लिए निजी अस्पतालों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिला कलक्टर अथवा उनकी ओर से नामित अधिकारी की एसएसओ आईडी संम्बद्ध अस्पतालों तथा जिला अस्पताल के संबध में यह आवेदन अस्पताल के अधीक्षक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, अथवा प्रभारी अधिकारी की एसएसओ आईडी पर किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों को जिला कलक्टर या सक्षम अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर अपू्रव अथवा निरस्त कर सकेंगे। योजना अंतर्गत जिले में 28 सरकारी अस्पताल एवं 25 निजी अस्पताल अधिकृत हैं।
10 लाख रुपए तक के बीमा कवर का लाभ
एक अप्रेल से इस योजना के अंतर्गत बीमा कवर राशि को भी बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही कॉकलियर, इंप्लांट, बोन मैरों, ट्रांसप्लांट, आर्गन ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज को भी इस योजना में शामिल कर लोगो की जेब पर पडऩे वाले भार को कम करने के लिए सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
जिले के यह अस्पताल हैं शामिल
श्री विनायक हॉस्पिटल, श्रीराम हॉस्पिटल, राज न्यूरो ट्रोमा हॉस्पिटल, नीतन हॉस्पिटल, डॉ. विनोद गुप्ता हॉस्पिटल, श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड फ्रेक्चर क्लीनिक, राज जिंदल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, डॉ. कुसुम शर्मा हॉस्पिटल, कृष्णा हॉस्पिटल एंड सर्जरी सेंटर, विजय हॉस्पिटल, श्री तेजा मेमोरियल हॉस्पिटल, डॉ. गोविंद गुप्ता हॉस्पिटल, एमजे हॉस्पिटल, जोहरी मेमोरियल हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, सिंघल नर्सिंग होम, ओम शत हॉस्पिटल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, डॉ. सुरेश यादव हॉस्पिटल, किरन नर्सिंग होम, द सोलंकी हॉस्पिटल, पारस हॉस्पिटल, अरोड़ा हॉस्पिटल, प्रदीप हॉस्पिटल एंड फ्रेक्चर क्लीनिक एवं डॉ. मोहकम सिंह हॉस्पिटल के साथ 26 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला आरबीएम हॉस्पिटल एवं सैटेलाइट हॉस्पिटल योजना में इलाज करने को अधिकृत किए हैं।
Published on:
11 Apr 2022 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
