
सेक्सटॉर्शन से साइबर ठगी, छह आरोपी गिरफ्तार
कैथवाडा पुलिस ने मंगलवार को सेक्सटॉर्शन के माध्यम से लोगों से साइबर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले नौ मोबाइल फोन तथा पांच लैपटॉप को जब्त किया गया है।
भरतपुर की ताजा खबरें: bharatpur latest news
थानाधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में थाना पुलिस की ओर से अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली थी कि ऊचकी पीलीकी के पास सड़क के किनारे पांच छह व्यक्ति बैठे हुए हैं। जो मोबाइल फोन से ऑनलाइन ठगी का कार्य करते हैं। सूचना पर पुलिस जाब्ता मुखबिर के बताए स्थान अमरूका से ऊचकी रोड पर पहुंचा तो वहां ऊचकी गांव से करीब दो सौ मीटर पहले सड़क किनारे खेत में बैठकर छह व्यक्ति मोबाइल पर चैट व बातचीत करते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जल्द शुरू होने जा रही नई रेल लाइन
पुलिस जाब्ते को देखकर वे लोग गांव की तरफ भागने लगे। जिनमें से एक व्यक्ति ने भागते हुए अपने दो मोबाइल सड़क पर पटक कर दे मारे। इस पर पुलिस जाब्ते ने घेरा देकर सभी लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम आसिफ पुत्र शेर मोहम्मद, मुस्तकीम पुत्र शेर मोहम्मद, साहिल पुत्र शेर मोहम्मद, शब्बीर पुत्र शेर मोहम्मद, शकील पुत्र शेर मोहम्मद सभी जाति मेव निवासी ऊचकी तथा अनीश पुत्र हाकम निवासी अकबरपुर थाना पिनगंवा जिला नूंह हरियाणा होना बताया।
पकड़े गए सभी लोगों की जांच की तो उनके कब्जे से नौ मोबाइल तथा पांच लैपटॉप बरामद किए गए। जिनकी गहनता से जांच की गई तो उनमें लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बने मिले तथा उन अकाउंट और व्हाट्सएप मैसेंजर से आरोपियों की ओर से लोगों से संपर्क कर उनसे की गई सेक्सचैट व अश्लील वीडियो मिली।
इस पर उक्त लोगों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके गांव के असलम पुत्र अलीमोहम्मद, राहुल पुत्र अलीमोहम्मद, जहीर पुत्र अलीमोहम्मद, साकिर पुत्र रसीद, जाकिर पुत्र सबुद्धि, अजरू पुत्र रुजदार सभी जाति मेव निवासी ऊचकी मिलकर एक साथ ठगी का काम करते हैं। अन्य एक आरोपी को मुम्बई पुलिस को सौंपा ।
इसके अलावा, एक अन्य कार्रवाई में महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस के एक आरोपी मुफीद पुत्र छोटल्ली निवासी झीलपट्टी को दस्तयाब किया गया। उसके कब्जे से मिले दो मोबाइल फोन व एक कार को जप्त कर उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Updated on:
09 Jan 2024 03:09 pm
Published on:
02 Jan 2024 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
