बुधवार को चंद बूंदों की रिमझिम ही नसीब हुई, हां आसमां में दिनभर आते जाते रहे बादलों ने तपिश को काबू में जरूर रखा। उमस भी और दिनों की अपेक्षा कम रही। हवा चलने के साथ शाम को मौसम सुहावना हो गया।
उमस से मिली कुछ राहत, बादलों ने तपिश को भी किया काबू
तापमान में 9 डिग्री की आई गिरावट
भरतपुर. बारिश को तरस रहे भरतपुर शहर (bharatpur) में बुधवार को दिनभर बादलों का जमघट लगा रहा। दोपहर बाद हवाएं चलने से पूरे दिन ही मौसम खुशनुमा रहा। शहर में दोपहर को कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें भी गिरीं। जिला मुख्यालय पर बारिश के आसार बने रहे। भरतपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और 27.5 न्यूतनम तापमान डिग्री दर्ज किया गया।
कल से तेज होगी बारिश
प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में गुरुवार से तेजी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राजस्थान के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। जो कहीं हल्की तो कहीं भारी से अति भारी गति से होने के आसार हैं।
सिर्फ यहीं मेहरबानी नहीं!
जहां एक ओर राजस्थान में मानसून ने गति पकड़ ली है वहां भरतपुर व आसपास के क्षेत्र अभी इस मेहरबानी से अछूते हैं। हालांकि बुधवार को मानसून के पूरे राजस्थान को कवर करने की संभावना जताई गई थी लेकिन बुधवार के पेटे में भी चंद बूंदें ही आईं। बतादें प्रदेश के 30 जिलों में हल्की तो कहीं अधिक बारिश के साथ मानसून की शुरूआत हो चुकी है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों और बीकानेर व जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई थी।