
गांव रहीमपुर कसे एक मंदिर में रहने वाले संत व उसके शिष्य को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर चोरी के माल की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए है।
वहीं, घटना में शामिल एक अन्य की तलाश भी जारी है। गांव रहीमपुर स्थित सीताराम मंदिर पर रहने वाले दिव्यानंद व उनके शिष्य भोला को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर गाड़ी सवार दो साधुवेशधारी मंदिर से नकदी व सामान चोरी कर ले गए थे।
घटना के संबंध में मामला दर्ज होने बाद घटना के प्रयुक्त गाड़ी के रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर तलाश की गई। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी को उत्तरप्रदेश के जिला लखमीपुर खीरी के धौरेहरा थाना इलाके का होना पाया।
इस पर पुलिस ने गाड़ी को बरामद करते हुए स्थानीय निवासी भोलेनाथ उर्फ मोहनदास उर्फ सोहनलाल पुत्र परशराम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में वारदात में एक अन्य के शामिल होना पाया।
गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर मामले में शामिल फरार एक अन्य आरोपी व चुराए गए माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
