8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: भरतपुर जिले को सरकार का बड़ा तोहफा, 946 लाख की लागत से बनेंगी ये 15 सड़कें

राजस्थान सरकार ने डामरीकरण व 15 नवीन सड़क निर्माण के लिए 946.20 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

2 min read
Google source verification

राजस्थान सरकार ने डामरीकरण व नवीन सड़क निर्माण के लिए बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत की अभिशंषा पर क्षेत्र की 15 सड़कों के लिए 946.20 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इन सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पीडब्लूडी मंत्री दिया कुमारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने लगभग 45 किमी की 15 सड़कों के निर्माण के लिए 946.20 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

जिनमें खेरिया मोड़ से भवनपुरा तक 2 किमी के लिए 50 लाख, सिंघाड़ा से तरसूमा शाहपुर तक 11.50 किमी के लिए 2 करोड़ 30 लाख, बयाना श्मशान घाट से थाना डांग तक 3 किमी के लिए 75 लाख, संपर्क सड़क खेरिया जाट तक 3.18 किमी के लिए 63.60 लाख, शकरपुर से इब्राहिमपुर तक 2 किमी के लिए 40 लाख, तरसूमा जीएसएस से तुरतीपुरा तक 4 किमी के लिए 1 करोड़, संपर्क सड़क दर्रबहराना तक 1.15 किमी के लिए 23 लाख,जगनेर सड़क से समहाद तक 4.50 किमी के लिए 90 लाख, माडापुरा सड़क से नगला बोसोली तक 3.90 किमी के लिए 78 लाख, सूपरा से नगला बोसोली तक 1.20 किमी के लिए 24 लाख, रसूलपुर से रतऊआ तक 1.85 किमी के लिए 37 लाख, लिंक रोड पुरावाई खेड़ा तक 900 मीटर के लिए 20 लाख, संपर्क सड़क नहरौली तक 1.50 किमी के लिए 30 लाख, मिलस्बा से खेरिया विल्लोच तक 1.75 किमी के लिए 35 लाख, हरनगर स्टेट हाईवे से मचैला तक 2 किमी के लिए 50.60 लाख रुपए स्वीकृत किए है।

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वर्तमान में 15 सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में होने से आवागमन में परेशानी हो रही है। अब इन सड़कों का निर्माण होने से लोगों को जर्जर सड़कों पर नहीं चलना पड़ेगा और ग्रामीणों की राह आसान होगी। बयाना रूपवास विधानसभा क्षेत्र के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 646.20 लाख रूपए स्वीकृत किए है। जिससे क्षेत्र की आमजनता को आवागमन में सुगमता मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Bharatpur: CM भजनलाल ने दशहरा पर दिया बड़ा गिफ्ट, 663 करोड़ की लागत से होंगे ये काम