
भरतपुर में हुआ ‘ग्रांड दंगल’... 60 कुश्तियों में देश के 140 नामचीन पहलवानों ने लिया भाग
भरतपुर. श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का शुभारंभ सोमवार को लोहागढ़ स्टेडियम में हुआ। राष्ट्रीय स्तर के इस दंगल में जसवंत केसरी एवं जसवंत कुमार की खिताबी कुश्तियों के अलावा जिला केसरी, किशोर व वसंत की खिताबी तथा वजन वर्ग की कुश्तियों के लिए अब तक 140 पहलवान मैदान में आ चुके हैं।
दंगल में जिला भरतपुर (Bharatpur) व डीग (Deeg) सहित प्रदेश भर के अलावा दिल्ली, हरियाणा, सोनीपत, चंडीगढ, झज्झर, यूपी और अन्य प्रदेशों के पहलवान भी यहां दमखने दिखाने आए हैं। सोमवार को कुश्ती दंगल स्थल पर जिला केसरी, किशोर व वसंत वर्ग सहित वजन वर्ग की 60 कुश्तियों का आयोजन हुआ। पहलवानों के बीच रोकच मुकाबले हुए। समारोह में अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, आईएफएस मोहन राज व डीएफओ विशेष रूप से मौजूद रहे। मेला अधिकारी नगेश कुमार के नेतृत्व में पहलवान दलवीर हाथी एवं पहलवान चंद्रवीर आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। श्री जसवंत प्रदर्शनी कुश्ती दंगल उप समिति के सदस्य एवं जिला कुश्ती संघ के सचिव चुन्नी कप्तान ने बताया कि इस मौके पर आयोजित मुकाबलों में जिला केसरी के खिताब के प्रथम दौर के मुकाबले सोमवार को हो गए। जिला केसरी खिताबी कुश्ती के प्रथम दौर के रोचक मुकाबलों में पहलवान डौली कसौदा ने मनीष उसरानी को पराजित किया। इसी प्रकार पहलवान दीपक नूरपुर ने सोनू व्यायामशाला, गब्बर भवनपुरा ने कुलदीप कसौदा, विष्णु चाहर राजस्थान पुलिस ने प्रदीप स्टेडियम, विष्णु दूधाधारी ने लवकेश हनुमान अखाड़ा, हरीराम गिरसै ने समय ङ्क्षसह सह को पराजित किया। वहीं कुशपाल फुलवारा व शिवा जाट से कुश्ती लडऩे वाले पहलवान मैदान पर नहीं आने के कारण उन्हें वाई मिल गई। इन सभी विजेता पहलवानों ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। मंगलवार को भी खिताबी कुश्तियों एवं वजन वर्ग की कुश्तियों के मुकाबले होंगे। फाइनल मुकाबले 25 अक्टूबर होंगे।
इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका
कश्ती दंगल में कोच तेजेंद्र लाला पहलवान, गौतम ङ्क्षसह, गंभीर, भगवत, ङ्क्षटकू, राहुल एवं अर्जुन ङ्क्षसह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
दंगल देखने उमड़ी भीड़
मेला में आयोजित हो रहे कुश्ती दंगल में पहलवानों के बीच होने चाले रोचक मुकाबले देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सीढियों के अलावा दर्शकों को नीचे जमीन पर और बाउंड्री पर चढकऱ भी दंगल का आनंद लेते देखा गया।
Published on:
24 Oct 2023 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
