
कस्बे के विद्युत निगम कार्यालय के सामने स्थित आदर्श नगर की एक बस्ती में नामजद आरोपितों ने एक घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की। अचानक हुई घटना से बस्ती के लोग दहशत में आ गए।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस के देरी से पहुंचने से आरोपित भाग गए। इससे नाराज लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पीडि़त ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अचानक हुई इस घटना के पीछे एक युवती के घर से फरार हो जाने व उस घटना में एक युवक पर संदेह होने की बात सामने आई है।
पीडि़त गब्बू पुत्र रमजानी की ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी भाभी आशमीन घर में बैठी हुई थी, इसी दौरान एकराय होकर लूट करने की नीयत से उमरेंढ निवासी पप्पू, प्रताप, झब्बू, राजेश, पुष्पेन्द्र, कल्ला, बिल्लू, समराया निवासी मुंशी व नगला बिलकुआ निवासी महाराज सिंह, पप्पन, मनोज, इन्दर, कमल, सुगर सहित कुछ लोग आए और भाभी के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही घर में रखे गहने और नकदी को लूट करने के साथ हाथ की ऊंगली से अंगूठी व मोबाईल छीन ले गए।
आरोपितों ने पीडि़त को अपनी कार में डालकर ले जाने की कोशिश की और जाते समय बस्ती में आग लगाकर पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी दे गए। अचानक हुई घटना से बस्ती में मौजूद लोग दहशत में आ गए। पुलिस को वारदात के बारे में जानकारी दी।
देरी से पहुंची पुलिस
लोगों का आरोप है कि सूचना के आधा घंटे बाद पुलिस बस्ती में पहुंची,तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उसके बाद बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाने पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
