जाटों ने एक फिर से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ओबीसी में आरक्षण की मांग कर रहे जाट समाज के लोगों ने जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में ट्रैफिक चौराहे पर स्थित महाराजा सूरजमल प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए 31 जुलाई से पहले एक बार फिर से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
को सरकार के साथ हुए समझौते के बाद खत्म किया गया जिसमे सरकार ने समाज को लिखित में वादा किया था की शीघ्र ही केबिनेट की बैठक बुलाकर आरक्षण देने की पहल कर दी जाएगी।
काफी समाया गुजर जाने के बाद भी सरकार द्वारा अभी तक केबिनेट की बैठक नहीं बुलाई गई है जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर लाखन हिंगोली, उपप्रधान डीग मनुदेव सिनसिनी, उपप्रधान सेवर शेर सिंह धनागढ़, लोकेश, राहुल मदेरणा आदि मौजूद थे।