31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जगमग होंगी भरतपुर शहर की हर कॉलोनी, गली

आमजन के घरों तक एलईडी वल्ब की पहुंच बनाने के बाद अब सरकार शहरों को एलईडी की रोशनी से नहलाने में जुट गई है।

2 min read
Google source verification

image

aniket soni

May 16, 2016

आमजन के घरों तक एलईडी वल्ब की पहुंच बनाने के बाद अब सरकार शहरों को एलईडी की रोशनी से नहलाने में जुट गई है। भरतपुर शहर एलईडी की रोशनी से अगले एक साल में नहाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार से हो चुकी है।

राज्य सरकर के स्तर पर राज्य में जयपुर को छोड़कर सभी शहरों में एलईडी लाइटें लगाने के लिए एक फर्म से करार किया गया है। राज्य स्तर पर अनुबंध होने के बाद सम्बंधित फर्म की ओर से राज्य के कई शहरोंं में एलईडी लाइटों को लगाने का काम पूरा कर चुकी है। अब शेष बचे शहरों में यह काम जारी है। इसी के तहत भरतपुर शहर की विभिन्न सड़कों, कॉलोनी सहित मुख्य बाजार आदि में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी शुरुआत शहर के बिहारी जी मंदिर के क्षेत्र से हो चुकी है।

इन लाइटों को लगाने का कार्य एक साल में पूरा करना है। नगर निगम ने सम्बंधित फर्म को शहर की विभिन्न कॉलोनियों, सड़कों तथा बाजार आदि में करीब 18 हजार से अधिक एलईडी लाइटें लगने की बात कही है। इसी को आधार मानकर सम्बंधित फर्म ने काम शुरू कर दिया है।


इन जिलों में काम हो चुका पूरा

फर्म के प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य के चूरू, उदयपुर, झालावाड़, माउंट आबू आदि में काम पूरा हो चुका है। जबकि यहां भरतपुर के अलावा सवाईमाधोपुर, धौलपुर, करोली आदि में काम हो रहा है।

हाईमास्ट की लाइटें भी बदलेंगी

शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी हाईमास्ट लाइटों का स्थान भी एलईडी लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि सभी हाईमास्ट लाइटों में लगे बल्ब को हटाकर उसकी जगह एलईडी लाइटें लगेंगी।

इन्हें दूसरी जगह भेजेंगे

निगम के मुताबिक शहर में एलईडी लाइटों के लगने के बाद शहर से उतारी जाने वाली लाइटों को दूसरी नगरपालिकाओं में भेज दिया जाएगा। जिससे इन लाइटों का वहां उपयोग हो सके।

बिल की बचत ही होगा भुगतान

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सम्बंधित फर्म से हुए अनुबंध के मुताबिक एलईडी लाइटों के लगने के बाद बिल में होने वाली बचत से ही कम्पनी को भुगतान किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में शहर में लगी लाइटों की एवज में नगर निगम सालाना करीब 2 करोड़ रुपए बिजली बिल के तौर पर भुगतान करती है। एलइडी लगने के बाद बिल में जो भी बचत होगी, उस अंतर को भुगतान के रूप में कम्पनी को दिया जाएगा।


सात साल तक मेंटिनेंस की जिम्मेदारी

सम्बंधित फर्म के प्रतिनिधि ने बताया कि फर्म शहर में एलईडी लाइटों के लगने के बाद अगले सात साल तक इसकी देखभाल करेगी। इस बीच में एलईडी लाइट खराब होने पर उसे बदला जाएगा। जबकि, स्ट्रक्चर आदि में कोई समस्या होने पर नगर निगम उसे सही करेगा।


शीघ्र पूरा कराएंगे

लक्ष्मीकांत बालोत कमिश्नर नगर निगम भरतपुर ने बताया कि एलईडी का काम शीघ्र पूरा कराएंगे। एलईडी से पूरा रोशन होगा। वर्तमान में जो लाइटें लगी हैं, ये दूसरी नगरपालिकाओं में भेजी जाएगी।

Story Loader