15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है देश का एकमात्र अजेय किला, अंग्रेजों ने इसकी मजबूती के आगे टेके थे घुटने

Lohagarh Fort Bharatpur : लोहागढ़ किला भारत का एकमात्र ऐसा किला है जिसे इतिहास में कोई नहीं जीत सका। इसे सबसे मजबूत किलों में से एक माना जाता है क्योंकि कई हमलों के बावजूद अंग्रेज इस पर कब्जा नहीं कर सके।

2 min read
Google source verification
lohagarh_fort_bharatpur_.jpg

Lohagarh Fort Bharatpur : लोहागढ़ किला भारत का एकमात्र ऐसा किला है जिसे इतिहास में कोई नहीं जीत सका।

lohagarh_fort_bharatpur_02.jpg

इसे सबसे मजबूत किलों में से एक माना जाता है क्योंकि कई हमलों के बावजूद अंग्रेज इस पर कब्जा नहीं कर सके। किले के चारों ओर कैनाल बनवाए गए थे और उसमें मगरमच्छ को छोड़ा गया था।

lohagarh_fort_bharatpur_03.jpg

लोहागढ़ किले का निर्माण 1733 में जाट शासक महाराजा सूरजमल ने करवाया था। इस किले की मुख्य विशेषता यह है कि यह मिट्टी से बना है और इस किले को कोई भी शासक जीत नहीं पाया था।

maharaja_sujarmal.jpg

महाराजा सूरजमल की मूर्ति लोहागढ़ किले के अंदर किशोरी महल महल के सामने स्थित है, जिसे उन्होंने अपनी प्रिय रानी किशोरी के लिए बनवाया था।

lohagarh_fort_bharatpur_04.jpg

यह किला का एरिअल व्यू है। जिसमें किले के चारों तरफ का कैनाल (नहर) देखा जा सकता है।

lohagarh_fort_bharatpur_05.jpg

अंग्रेजों ने किले पर 13 बार आक्रमण किया लेकिन इसे जीत नहीं सके।

lohagarh_fort_bharatpur_06.jpg

यह किले के अंदर एक लौह स्तंभ है, जिस पर महाराजाओं के नाम उकेरे हुए हैं।

lohagarh_fort_bharatpur_07.jpg

यह किले के अंदर संग्रहालय का दृश्य है, जहां महाराजा सूरजमल से जुड़ी चीजें संरक्षित की गई हैं।

lohagarh_fort_bharatpur_08.jpg

यह संग्रहालय परिसर का एक दृश्य है।


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़